अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी अरब में 50 नामों पर बैन, इन्हें धर्म या संस्‍कृति के खिलाफ माना गया

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: baby-563f1eddd05e4_lसऊदी अरब में  50 ऐसे नाम बैन किए गए जो धर्म या संस्‍कृति के खिलाफ थे। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय का मानना है कि ये नाम साम्राज्‍य की धर्म या संस्‍कृति के विरोधाभासी हैं।

स्‍थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, अभिभावक अब अपने बच्‍चों के नाम एलेन, एलिस, लिंडा या बिनयामिन नहीं रख सकेंगे। इस्‍लाम धर्म में माना जाता है बिनयामिन नाम प्रॉफेट जैकब के बेटे का नाम था।

मगर, वर्तमान में यह नाम इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू का है। ऐसे ही करीब 50 नामों को रखने पर सिविल अफेसर्य डिपार्टमेंट ने प्रतिबंध लगा दिया है।

गल्‍फ न्‍यूज के अनुसार, कुछ अन्‍य नामों को भी गृहमंत्रालय ने इसलिए प्रतिबंधित कर दिया है क्‍योंकि माना जा रहा है कि वे नाम गैर अरबिक, गैर इस्‍लामिक हैं या वे साम्राज्‍य की संस्‍कृति और धर्म के विरोधाभासी हैं। कुछ नामों को इसलिए प्रतिबंधित किया गया है क्‍योंकि वे विदेशी हैं या अनुचित हैं।

 

Related Articles

Back to top button