सऊदी के रक्षा उपमंत्री से मिले पोम्पियो
दुबई। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और सऊदी के रक्षा उप मंत्री खालिद बिन सलमान अल सऊद ने क्षेत्रीय मुद्दों तथा ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गाडर् कोर के कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव पर चर्चा की है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के सोमवार को जारी बयान के अनुसार,‘‘सर्वश्री पोम्पियो और खालिद बिन सलमान ने क्षेत्रीय स्थिति और ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गाडर् कोर के कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव पर चर्चा की।” श्री पोम्पियो ने स्पष्ट किया कि अमेरिका ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता और वह तनाव कम करने के लिये प्रतिबद्ध है।
गत शुक्रवार को ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गाडर् कोर के कमांडर कासिम सुलेमानी समेत कई लोगों के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद ईरान के प्रतिशोध लेने की धमकी के मद्देनजर खाड़ी क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल व्याप्त है।