अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी बंदरगाह के पास ईरानी तेल टैंकर में विस्फोट, अब बढ़ सकता है तनाव

दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा बंदरगाह (Jeddah Port) के पास शुक्रवार को एक ईरानी तेल टैंकर को विस्फोट से उड़ा दिया गया. जानकारों की मानें तो यह एक “आतंकवादी हमला” है. न्यूज एजेंसी रॉयटर और एएफपी ने जानकारों के हवाले से बताया है कि यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है. इस ब्लास्ट से नेशनल ईरानी तेल कंपनी के स्वामित्व वाले टैंकर को भारी नुकसान हुआ है और जेद्दा से करीब 60 मील की दूरी पर लाल सागर में तेल का रिसाव होने लगा है.

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की नजदीकी नूर समाचार एजेंसी ने बताया है कि जहाज का चालक दल सुरक्षित है और इस दुर्घटनाग्रस्त पोत का नाम “सैनिटाइज्ड” रखा गया है.

बता दें कि सऊदी अरब की तेल रिफाइनरी पर 14 सितंबर को हुए ड्रोन हमलों के बाद से तेहरान और रियाद के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इन हमलों की जिम्मेदारी हालांकि यमन के विद्रोही समूह हौती ने ली है. मगर सऊदी अरब और अमेरिका दोनों ने ड्रोन हमलों के लिए ईरान को दोषी ठहराया है. इसके लिए दोनों देशों ने ईरान को कड़ी फटकार भी लगाई है.

Related Articles

Back to top button