सऊदी में एमईआरएस से मरने वालों की संख्या 168 हुई
रियाध। सऊदी अरब में मिडिल ईस्ट रेस्पीरेट्री सिंड्रोम (एमईआरएस) कोरोना वाइरस से और पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सितंबर 2०12 से लेकर अब तक यहां एमईआरएस से 168 लोग मारे जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। अरब न्यूज के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि एमईआरएस के नौ और मामले शनिवार को सामने आए हैं जिसके बाद इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 629 हो गई है। जेद्दा से तीन और रियाद एवं मदीना से एक-एक मौत की खबर शनिवार को मिली। इस बीच चिकित्सक एमईआरएस की रोकथाम और प्रतिरोधक की खोज में लगे हुए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि पीड़ितों में से 3० प्रतिशत की जान अब तक जा चुकी है। यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन में एमईआरएस प्रतिक्रिया दल के प्रमुख डेविड स्वेर्डलॉव ने कहा कि यह बात साफ हो चुकी है कि सांस की बीमारी न होने के बावजूद लोग एमईआरएस से संक्रमित हो सकते हैं।