अपराध
सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, एक ने दूसरे को मारा चाकू


घटना के बाद घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। उधर, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार राजेश कुमार निवासी मैहतपुर सोमवार रात अपने घर में खाना खाकर आराम कर रहा था।
इसी दौरान राजेश का भाई उसके कमरे में आ धमका। इस दौरान दोनों में घरेलू विवाद को लेकर बहस छिड़ गई। देखते ही देखते मामला इतना गरमा गया कि आरोपी ने अपने भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इससे राजेश लहूलुहान हो गया।
चीखो पुकार सुनकर मौके पर घर के सदस्य और आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए। इसके बाद राजेश को ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि पीड़ित राजेश कुमार की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।