सचिन की पोर्ट्रेट के लिए 100 हस्तियों के हस्ताक्षर
नई दिल्ली। पेंटर वेंकटेश कंदुनूरी क्रिकेट लीजन्ड सचिन तेंदुलकर का बड़े आकार का स्कैच बनाने के लिए महत्वपूर्ण लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठा करने के मिशन पर हैं। वारंगल के रहने वाले कंदुनूरी पिछले चार सालों से दुनिया भर की हस्तियों के हस्ताक्षर इकट्ठा करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर रहे हैं। इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, सिने स्टार अमिताभ बच्चन से लेकर लीजेंडरी क्रिकेटर सर विवियन रिचर्डस भी शामिल हैं। साथ ही 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और सचिन तेंदुलकर ने भी अपने हस्ताक्षर किए हैं। साढ़े चार फुट लंबे पोर्ट्रेट में लिटिल मास्टर के जीवन और क्रिकेट सफलताओं से जुड़े विभिन्न चिन्ह हैं। इसमें राष्ट्रीय चिन्हों के तत्व भी हैं और अन्य क्रिकेट लीजेंडों के छोटे स्कैच भी हैं। 99 हस्ताक्षर हासिल करने के बाद कंदुनूरी ने कहा कि वह 100 हस्ताक्षरों का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पिछले तीन महीनों से यहां पर डेरा डाले हुए हैं