सचिन के नाम पर संग्रहालय बनाएगा एचपीसीए
धर्मशाला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने सोमवार को देश के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को समर्पित एक संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया। एचपीसीए धर्मशाला स्थित अपने खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक ही बर्फ से ढंकी धौलाधार पहाड़ी की पृष्ठभूमि में इस संग्रहालय का निर्माण करवाएगा। एचपीसीए के मीडिया सचिव मोहित सूद ने आईएएनएस को बताया ‘‘भारतीय क्रिकेट को समर्पित एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय विकसित किया जाएगा। संग्रहालय का एक हिस्सा विशेष तौर पर महान बल्लेबाज तेंदुलकर को समर्पित होगा।’’उन्होंने बताया कि एचपीसीए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में एचपीसीए की कार्यकारी समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। ठाकुर ने बैठक के बाद एक वक्तव्य में कहा ‘‘दुनिया भर में कई पीढ़ियों के प्रेरणास्रोत भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी को राज्य क्रिकेट संघ की तरफ से यह छोटी-सी श्रद्धांजलि है।’’ उन्होंने बताया कि संग्रहालय में भारतीय क्रिकेट के इतिहास के बारे में सभी जानकारी संग्रहित की जाएगी।