![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/09/sachin-ta1.jpg)
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने संन्यास के बारे में अपनी राय देने का मन बना लिया है।समझा जाता है कि बोर्ड सचिन से कहेगा कि वह अपना २००वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दें।सूत्रों ने बताया कि बोर्ड का मानना है हि सचिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं और बड़ी टीमों के खिलाफ उनका मौजूदा रिकॉर्ड औसत रहा है।सूत्रों ने कहा, बीसीसीआई का एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सचिन से उनके संन्यास के बारे में कहेगा क्योंकि बोर्ड का मानना है कि राष्ट्रीय चयन समिति में सचिन के कद की बराबरी कोई नहीं कर सकता।रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बोर्ड राष्ट्रीय टीम में नए चेहरों को शामिल करना चाहता है। साथ ही इसकी व्यवस्था की गई है कि सचिन अपने देश में अपना ऐतिहासिक २००वां टेस्ट मैच खेल सकें।