सचिन को समर्पित डाक टिकट जारी
मुम्बई (एजेंसी)। सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को उनके नाम पर एक डाक टिकट जारी किया गया। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख और मुम्बई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार तथा केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एवं आईपीएल के पूर्व प्रमुख राजीव शुक्ला की मौजूदगी में सचिन के हाथों यह डाक टिकट जारी किया। डाक टिकट जारी करने का कार्यक्रम सचिन के करियर के 2००वें और अंतिम टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले वानखेड़े स्टेडियम की सीमा रेखा के पास आयोजित किया गया। शांति के नोबेल पुरस्कार और भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा के अलावा सचिन पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके नाम पर जीवनकाल में ही डाक टिकट जारी किया गया। सचिन वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वह अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए संन्यास लेंगे।