दस्तक टाइम्स/एजेंसी : ओपनिंग बेल सेरेमनी के दौरान सचिन, वॉर्न के अलावा तेंदुलकर की पत्नी अंजलि, अकरम, मैथ्यू हेडन भी मौजूद रहे.
इससे पहले राजनेताओं, बिजनेसमैन सहित कई भारतीय पदाधिकारी NASDAQ की ओपनिंग बेल बना चुके हैं।
तीन मैच खेले जाएंगे
क्रिकेट ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लास एंजलिस में खेली जाएगी। तेंदुलकर और वॉर्न पहली बार अमेरिकी सरजमीं पर खेलेंगे।
सीरीज की शुरुआत शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी स्थित सिटी फील्ड्स में विशेष उद्घाटन समारोह के साथ होगी। दूसरा मैच 11 नवंबर को ह्यूस्टन में और तीसरा 14 नवंबर को लास एंजलिस में खेला जाएगा।
क्रिकेट का वैश्वीकरण है उद्देश्य
तेंदुलकर ने कहा है कि इस सीरीज का मकसद सिर्फ अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना नहीं बल्कि इसका वैश्वीकरण करना है।
उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘संन्यास के बाद दोबारा क्रिकेट का बल्ला उठाने का मकसद क्रिकेट का वैश्वीकरण करना है। यह मेरा और वार्न का सपना है। हम चाहते हैं कि एक दिन अमेरिकी क्रिकेट टीम विश्व कप में खेले। सभी क्रिकेटर ओलंपिक में भी क्रिकेट को देखना चाहते हैं। यह शुरुआत है।’