
मुंबई (ईएमएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में सुमार सचिन तेंदुलकर की जीवनी पर बनाई जा रही फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है।
यह बायोपिक फिल्म 26 मई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का पोस्टर और रिलीज़िंग डेट तरण आदर्श और सचिन ने खुद ट्वीट कर जारी किया है। इस पोस्टर में आप देखेंगे कि एक बल्लेबाज़ का हाथ नज़र आ रहा है जिसने बल्ला पकड़ा हुआ है। ज़ाहिर सी बात है ये हाथ सचिन तेंदुलकर ही होंगे। आपको बताते चलें कि जिस समय ये फिल्म रिलीज़ होगी उसी समय प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच भी रिलीज़ होगी। इन दोनों ही फिल्मों में जमकर मुकाबला होने वाला है।