स्पोर्ट्स

सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन पूरे किए थे 30 हजार रन, बनाया था रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे क्रिकेट करियर के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए. सचिन ने अपने करियर के दौरान कुल 34,357 इंटरनेशनल रन बनाए. सचिन ने 20 नवंबर 2009 को अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 30 हजार रन पूरे कर के एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन पूरे किए थे 30 हजार रन, बनाया था रिकॉर्ड

सचिन को इस मैच से पहले 30 हजार रन पूरे करने के लिए 35 रन बनाने थे. जो उन्होंने इस मैच में बनाकर पूरे किए. ये सीरीज का पहला टेस्ट मैच था. सचिन ने ये उपलब्धि इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन हासिल की.

View image on Twitter

View image on Twitter
 
ICC 

@ICC

 

#OnThisDay in 2009, @sachin_rt became the first man to make 30,000 international runs, on the final day of the first Test between India and Sri Lanka in Ahmedabad. 

He also brought up his 88th international hundred to end the day 100 not out, as the game ended in a draw.

 

जब अंतिम दिन का 44वां ओवर चनाका वेलेगेदेरा ने फेंका तो उनके ओवर की एक गेंद को सचिन ने डीप स्क्वेयर लेग में खेल कर अपना 35वां रन बनाया. इसके साथ ही वह इस शिखर तक पहुंचने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए. 

Related Articles

Back to top button