स्पोर्ट्स

सचिन बने महिला विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

मुम्बई (ईएमएस)। आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को जून 2017 में होने वाले महिला विश्व कप क्रिकेट के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। महिला विश्वकप 24 जून से 23 जुलाई 2017 तक इंग्लैंड में खेला जाएगा। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर यह घोषणा की है। आईसीसी के अनुसार ये हमारे लिए गर्व की बात है की हम आगामी महिला विश्व कप 2017 के लिए सचिन को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करते है।

वहीं सचिन ने इसपर खुशी जताई है औ कहा कि यह सम्मान की बात है। तेंदुलकर इस विश्वकप को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि सभी को यह विश्व कप देखना चाहिये। महिला विश्वकप 24 जून से 23 जुलाई 2017 तक इंग्लैंड में खेल जाना है। इसमें भारत का पहला मैच 24 जून को इंग्लैंड से होगा। इसी दिन ब्रिस्टल में न्यूजीलैंड का सामना क्वालीफायर श्रीलंका से होगा। भारत अपने चार मैच डर्बी में खेलेगा जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ दो जुलाई को होने वाला मुकाबला भी शामिल है। भारत इसके अलावा टांटन में वेस्टइंडीज, ब्रिस्टल में आस्ट्रेलिया और लीसेस्टर में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा।

Related Articles

Back to top button