सड़को और चौहराहो पर लगे पोस्टर ‘शांत नहीं हम मौन है ‘ 2019 में बताएगे हम कौन है
मुज़फ्फरनगर : मुज़फ्फरनगर के मुख्य सड़को और चौहराहो पर पोस्टर लगाए गए है जिसमे ‘ शांत नहीं हम मौन है ‘ 2019 में बताएगे हम कौन जैसे स्लोगन लिखे हुए है साथ ही साथ कुछ अपनी पुरानी मांगे पुलिस की विसंगति दूर हो , बॉर्डर स्कीम पूर्णतः समाप्त हो , पुरानी पेंशन बहाल की जाये , पुलिस परिवार की वोट उसको जो करेगा पुलिस का सम्पूर्ण सुधार जैसी मांगे छपवाकर जगह जगह लगे इन पोस्टरों में नीचे समस्त पुलिस परिवार उत्तर प्रदेश लिखा गया है।
https://youtu.be/-lWe6tH_kyE
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में बताया कि हमारे यहाँ किसी भी कर्मचारी की कोई समस्या नहीं है यह किसी की खुरापात है। मामले में जाँच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाही करायेगे। गौरतलब है कि गत माह प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मोबाईल कंपनी के अधिकारी को चैकिंग के दौरान न रुकने पर पुलिस कर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या करने के जुर्म में विभागीय कार्रवाई में आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर हत्या के मुकदमे में जेल भेजने पर कुछ पुलिस कर्मियों में आक्रोश उभरकर आया था। जिसके तहत पूर्वांचल के कुछ जनपदों में कुछ पुलिस कर्मियों ने बाजुओं पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश विभागीय अधिकारियो और सरकार को दिखाने की कोशिश की थी। जिसके परिणाम सवरूप उन्हें निलंबित होना पड़ा। धीरे धीरे आक्रोश की यह ज्वाला पुलिस कर्मियों के अंदर भड़क रही है।