राष्ट्रीय
सड़क के किनारे मिलीं यूपी बोर्ड की 35 कॉपियां


इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेज दी गई है। कॉपियां यहां कैसे पहुंची इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है। हालांकि डीआईओएस कार्यालय इसकी जांच में जुट गया है।
मंगलवार सुबह समाचार पत्र विक्रेता दिलीप कुमार राय अखबार बांटने के लिए सांथा-नंदौर मार्ग से जा रहे थे। अभी वह झुडिया पुल के पास पहुंचे ही थे कि सड़क के किनारे उन्हें कुछ कागज दिखे।