राष्ट्रीय

सड़क के किनारे मिलीं यूपी बोर्ड की 35 कॉपियां

board-exam-copies_landscape_1459290058एजेन्सी/  यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट जीव विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की 35 कॉपियां मंगलवार सुबह सांथा-नंदौर मार्ग स्थिति झुडिया पुल के पास सड़क के किनारे मिलीं। जानकारी मिलते ही आनन-फानन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने टीम भेजकर कॉपियों को कब्जे में ले लिया।

इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेज दी गई है। कॉपियां यहां कैसे पहुंची इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है। हालांकि डीआईओएस कार्यालय इसकी जांच में जुट गया है।

मंगलवार सुबह समाचार पत्र विक्रेता दिलीप कुमार राय अखबार बांटने के लिए सांथा-नंदौर मार्ग से जा रहे थे। अभी वह झुडिया पुल के पास पहुंचे ही थे कि सड़क के किनारे उन्हें कुछ कागज दिखे।

जमा हो गई भीड़

पास जाकर उन्होंने देखा तो ये यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट जीव विज्ञान की कॉपियां थीं। देखते देखते वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर डीआईओएस कार्यालय हरकत में आया और इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को दी गईं। उनके निर्देश पर कॉपियों को कब्जे में ले लिया गया। सभी 35 कॉपियां सहारनपुर जिले की बताईं जा रही हैं।  

सांथा-नंदौर मार्ग पर इंटरमीडिएट जीव विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की 35 कॉपियां मिलीं हैं। इन्हें कब्जे में ले लिया गया है। ये सभी कॉपियां सहारनपुर जिले के महराज सिंह इंटर कॉलेज गंगदासपुर (सहारनपुर) परीक्षा केंद्र की हैं। इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को दे दी गई है। 
  – बृजभूषण मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक

Related Articles

Back to top button