ज्ञान भंडार
सड़क के लिए तरस रहे भाटीधार के ग्रामीण
जिले की मेंढर तहसील के गांव भाटीधार के ग्रामीण आज भी सड़क संपर्क के लिए तरस रहे हैं। सड़क न होने से आज भी उनको रोजाना कई किलोमीटर पैदल चलकर आवाजाही करनी पड़ती है। गांव तक पक्की सड़क बनाए जाने की मांग करने के बाद भी किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
भाटीधार के ग्रामीणों कबीर हुसैन, नजीर मोहम्मद, दीन मोहम्मद, अफजल हुसैन आदि का कहना है कि हम लोगों ने करीब ढाई दशकों तक आतंकवाद की मार को झेला है।
हमारे गांव के लिए दशकों पहले संपर्क सड़क का निर्माण शुरू किया गया था, फिर क्षेत्र में आतंकवाद का बहाना बनाकर निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। आज शांति होने के बाद सरकार सड़क का निर्माण नहीं करवा रही है।