सड़क निर्माण के लिए आये वाहनों-मशीनों में नक्सलियों ने ये क्या किया!
हथियारबंद नक्सलियों ने शनिवार को फूलबगड़ी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो वाहन और दो मशीनों को आग लगा दी. निर्माण कार्य में लगे कंपनी कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन लिए और को भी उन्हें डंडे से भी पीटा.
नक्सलियों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया और डीजल टैंक फोड़कर वाहनों में लाग लगा दी. सड़क की गुणवत्ता की जांच कर पीएमजीएसवाई के एसडीओ सतीश झा एवं इंजीनियर विवेक सिंह चौहान वारदात से कुछ ही देर पहले कोयाबेकुर से केरलापाल लौटे थे. एसडीओ व इंजीनियर के लौटने के महज दस मिनट बाद ही नक्सली मौके पर आ धमके.
पीएमजीएसवाई की लगभग तीन करोड़ की लागत से कोयाबेकुर से फूलबगड़ी गांव तक चार किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जा रही है. शनिवार को सड़क का डामरीकरण किया जा रहा था. इस दौरान आधा दर्जन हथियारबंद नक्सली आए और काम बंद करवा दिया. नक्सलियों ने केरलापाल के बीच बस्ती में खड़ी दो जेसीबी मशीन में पेट्रोल बम व ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया था. काम बंद करवाने के लिए नक्सलीयों ने हिंसा कर शुरू कर दी और काम में लगे कर्मचरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.