सड़क निर्माण के लिए उ.प्र. को मिलेगे एडीबी से 2782 करोड रुपये
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से आज राज्य सरकार ने सड़क निर्माण के लिए 2782 करोड़ रुपये के ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। श्री योगी ने एडीबी के सहयोग पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ऋण से आम जनता से सीधे जुड़ी स्वास्थ्य, ऊर्जा, नगर विकास तथा परिवहन क्षेत्र की परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार एडीबी से तकनीकी सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 10 फीसदी की विकास दर प्राप्त करने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए उन्हें खाद्य प्रसंस्करण से जोडऩे एवं लोगों को विश्वस्तरीय आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। निवेश का बेहतर वातावरण बनाने के लिए नई औद्योगिक नीति तैयार कर इसे लागू करने तथा निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने का प्रयास भी तेजी से चल रहा है।