अन्तर्राष्ट्रीय

सड़क निर्माण चीन द्वारा समझौते का सीधा उल्लंघन : भूटान

नई दिल्ली: भूटान ने वीरवार को चीन पर अपने सीमा क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर दोनों देशों के बीच हुए समझौते का सीधा उल्लंघन करने का आरोप लगाया। एक कड़े बयान में भूटान ने चीन से जोम्पेलरी स्थित भूटानी सेना के शिविर की तरफ डोकलाम इलाके में डोकोला से वाहनों की आवाजाही के योग्य सड़क का निर्माण रोकने को भी कहा। भूटान का कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच सीमा तय करने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। भूटान की टिप्पणी सिक्किम सेक्टर के डोकलाम (या डोंगलांग) इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जारी तनातनी के बीच आई है। भूटान ने कहा कि उसने सड़क निर्माण को लेकर चीन को डिमार्शे भी जारी किया है और चीन से तत्काल निर्माण कार्य रोककर “यथास्थिति” बहाल करने को कहा।

Related Articles

Back to top button