राष्ट्रीय
सड़क पर पलटा टाइल्स लदा ट्रक, दबने से 4 की दर्दनाक मौत
एजेंसी/ बिहार के समस्तीपुर में मंगलवार को हुए एक हादसे में टाइल्स लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से उसमें दब कर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा समस्तीपुर के ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक के पास हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टाइल्स से लदा ट्रक अचानक से पलट गया. ट्रक के पलटने से ट्रक और टाइल्स के नीचे कई लोग दब गए. ट्रक और टाइल्स के नीचे दबने से अब तक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य लोगों के भी दबे और घायल होने की आशंका है.
समस्तीपुर सदर अस्पताल
घटना के बाद जेसीबी की मदद से टाइल्स को हटाने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से भी घायल लोगों को निकाला जा रहा है. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.