उत्तर प्रदेशफीचर्ड

सड़क हादसे में चार कांवडिय़ों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल

आगरा: शिवालयों की परिक्रमा से पहले रविवार को सड़क हादसे में चार कांवडिय़ों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। घटना के बाद नरायच इलाके में लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस के साथ हाथापाई-मारपीट की। इसमें पुलिस अफसर भी घायल हो गए। देर शाम तक बवाल चलता रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाने की कोशिश करते रहे।दरअसल, ताजगंज के धांधुपुरा निवासियों का ग्रुप सोरों से कांवड़ लेकर आ रहा था। इनमें वीरपाल (32 साल), कृष्णा (30 साल), सपना (30 साल), धर्मेंद्र (30 साल) शामिल थे। इनके ग्रुप के साथ ही दूसरे ग्रुप में कांवड़ लेकर kawग्वालियर निवासी संजीव (22 साल), रामनिवास (25 साल), कालू (22 साल) चल रहे थे। वहीं, तीसरे ग्रुप में खेरागढ़ निवासी भोला और जलेसर निवासी देवो थे।रविवार दोपहर को अलीगढ़ की ओर से टेढ़ी बगिया से आ रहे ट्रक ने सड़क पर तीनों ग्रुप को रौंद दिया। इसमें से धर्मेंद्र और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वीरपाल और संजीव की मौत एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान हो गई। हादसे से पूरी सड़क पर शव के टुकड़े बिखर गए। इससे लोगों में आक्रोश भर गया। आक्रोशित लोगों ने आगरा-हाथरस रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिसफोर्स से लोगों की हाथापाई हो गई। सैंकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की। इसमें एसओ एत्माउददौला और सीओ छत्ता को भी चोट लगी है।सिटी मजिस्‍ट्रेट रेखा एस चौहान ने बताया कि जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ, उसे सीज कर लिया गया है। करीब दस लोगों का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है। लोगों से शांति की अपील की गई है। आरोपी ड्राइवर को जल्‍द ही पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button