
उत्तर प्रदेशफीचर्ड
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन जख्मी
मथुरा : उत्तर प्रदेश में मथुरा के बल्देव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बुधवार रात करीब नौ बजे बल्देव पटलौनी मार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवार कहीं जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बल्देव क्षेत्र के शेलखेड़ा निवासी 22 वर्षीय हरिशंकर और 24 वर्षीय पवन की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।