सड़क हादसे में बाल-बाल बचे प्रिंस फिलिप, कार के उड़े परखच्चे
लंदन : ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और चीन एलिजाबेथ 2 के पति प्रिंस फिलिप (97) सड़क हादसे का शिकार होते-होते बच गए है। सैंडीग्राम इस्टेट में गुरुवार को प्रिंस फिलिप की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे के दौरान प्रिंस फिलिप कार में सवार थे लेकिन उस दौरान च्ीन एलिजाबेथ कार में मौजूद नहीं थी। गनिमत यह रही कि इस हादसे में प्रिंस फिलिप को कोई चोट नहीं आई। वह बिल्कुल सुरक्षित है। इस हादसे में प्रिंस फिलिप की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा होने के बाद प्रिंस फिलिप डॉक्टर के पास जांच के लिए गए। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। जानकारी के लिए बता दें, ब्रिटेन ने ड्राइविंग बंद करने की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। लेकिन 70 वर्ष की आयु में लोगों को हर तीन साल के बाद अपना लाइसेंस रीन्यू कराना होता है। इस मामले में शाही इतिहासकार केट विलियम्स ने कहा कि प्रिंस फिलिप को ड्राइव करना काफी पसंद है, जब उन्हें कार चलाने नहीं दिया जाता है वह काफी दुखी हो जाते हैं।
००