![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/02/accident.jpg)
मुजफ्फरनगर: बाइक सवार एक दंपत्ति को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान मुनेश के तौर पर हुई है और ट्रक से कुचलने की वजह से उसकी मौत हो गई, जबकि उसके पति कृष्णपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दंपति इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हुई । उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी हैं।