
गांधीनगर : गुजरात में कच्छ जिले के मानकुवा क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित 10 रिपीट 10 लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। सामत्रा गांव के निकट ट्रक और छकड़ा (ऑटो रिक्शा) के बीच अपराह्न आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में छकड़ा सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा 10 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पांच और लोगों की मौत हो गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।