फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सड़क हादसों पर लगेगी लगाम, केंद्र ने 2024 तक 50 प्रतिशत मौतों को कम करने का रखा लक्ष्य

 

नई दिल्ली: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उद्योग निकाय फिक्की (FICCI) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र का लक्ष्य वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटना में होने वाली 50 प्रतिशत तक मौतों को कम करना है. सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. लगभग 50 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं सड़क इंजीनियरिंग समस्याओं के कारण होती हैं.

गडकरी ने सुरक्षित प्रणाली पर आधारित सड़क सुरक्षा कंसोर्टियम ‘सफर’ की घोषणा पर कॉर्पोरेट निकाय को बधाई दी. इसके साथ ही गडकरी ने हर राज्य, जिले और शहर में ‘ब्लैक स्पॉट’ की पहचान की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा कि विश्व बैंक और एडीबी ने पहले ही एक योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत केंद्र राज्यों के लिए 14,000 करोड़ रुपए आवंटित कर रहा है.
‘इन चार चीजों को मजबूद करने पर जोर’

मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय सड़क सुरक्षा के चार ‘ई’ – इंजीनियरिंग (Engineering), अर्थव्यवस्था (Economy) , प्रवर्तन (Enforcement) और शिक्षा (Education) के पुनर्गठन और मजबूत कर सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि कॉरपोरेट जगत को दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करने के लिए स्वतंत्र सर्वेक्षण करना चाहिए और एक रिपोर्ट एनएचएआई को सौंपी जा सकती है.

मंत्री ने आगे बताया कि 50 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं सड़क इंजीनियरिंग की समस्याओं के कारण होती हैं और अब सरकार ने ब्लैक स्पॉट में सुधार के लिए विशेष पहल की है. यह भारत में ‘शून्य सड़क दुर्घटना’ की दृष्टि में बहुत योगदान देगा. शिक्षा और जागरूकता के लिए गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संगठनों, विश्वविद्यालयों के सहयोग की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button