स्पोर्ट्स

सताक्षी को दोहरी सफलता, अंडर-14 खिताब भी जीता

एलसीटीएल : चौथा चरण-अभिषेक बालक अंडर-14 चैम्पियन 

लखनऊ। सताक्षी तिवारी ने लिटिल चैंप्स टेनिस लीग (एलसीटीएल) के चौथे चरण के अंतिम दिन आज बालिका अंडर-14 आयु वर्ग का खिताब जीतते हुए दोहरी सफलता अर्जित की। दूसरी ओर अभिषेक बालक अंडर-14 आयु वर्ग में विजेता बने। एल्डिको सिटीए आईआईएम रोड के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में अंतिम दिन बालिका अंडर-14 वर्ग के फाइनल में सताक्षी तिवारी ने अहाना स्वरूप अग्रवाल को 7-5 से हराकर स्वर्ण जीता। प्रांजलि प्रजापति को इस वर्ग का कांस्य पदक मिला। सताक्षी ने इससे पहले बालिका अंडर-12 वर्ग का खिताब भी जीता था। 
वही अभिषेक ने  बालक अंडर-14 के फाइनल में हर्ष चतुर्वेदी को 10-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। रेयान सिंह को इस वर्ग में कांस्य पदक मिला। समापन समारोह में सिड ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सीएमडी सिद्घार्थ शर्मा व स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफ इंडिया के निदेशक आनंद पांडे ने पुरस्कार वितरित किए।  

Related Articles

Back to top button