उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ
सतीश चंद्र मिश्र सहित ये होंगे बसपा से राज्यसभा के उम्मीदवार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक के बाद राज्यसभा के लिए दो और विधानपरिषद के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बसपा के कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्र को एक बार फिर से राज्यसभा भेजने की तैयारी है। बसपा सुप्रीमो ने सतीश चंद्र मिश्र के साथ फर्रूखाबाद के रहने वाले अशोक सिद्धार्थ (एससी) को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया।
इनके अलावा राज्य विधानपरिषद के लिए भी तीन नामों की घोषणा कर दी गई है। इनमें मेरठ के अतर सिंह राव (एससी), सुल्तानपुर के श्री दिनेश चन्द्रा (एससी), गाजियाबाद के सुरेश कश्यप (ओबीसी) शामिल हैं।
बता दें कि सतीश चंद्र मिश्र को राज्यसभा के लिए तीसरी बार नामित किया गया है वहीं सिद्धार्थ विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं।
राज्यसभा का चुनाव 11 जून को होगा और विधान परिषद के लिए 10 जून को चुनाव होगा। दोनों की अधिसूचना 26 मई को जारी होगी।