फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सत्यम घोटाले में आज आ सकता है फैसला

satyam ghotalaहैदराबाद : सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (एससीएसएल) में करोड़ों रुपये के लेखा घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी। सीबीआई ने इस मामले की जांच की है। विशेष न्यायाधीश बीवीएलएन चक्रवर्ती ने नौ मार्च को अंतिम सुनवाई के दौरान कहा था, नौ अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा। मैं इसे बेहद स्पष्ट बना रहा हूं। इसे आगे मुल्तवी करने का सवाल ही नहीं उठता। अदालत इंतजार नहीं करेगी। देश की सबसे बड़ी लेखा धोखाधड़ी माना जा रहा यह घोटाला सात जनवरी 2009 को प्रकाश में आया था। कंपनी के संस्थापक और तत्कालीन अध्यक्ष बी. रामलिंगा राजू ने अपनी कंपनी के बहीखाते में हेराफेरी और सालों तक करोड़ों रुपये का मुनाफा बढ़ाकर दिखाने की बात कबूल की थी। अपने भाई रामा राजू और अन्य के साथ फर्जीवाड़े की बात स्वीकार करने के बाद आंध्रप्रदेश पुलिस के अपराध जांच विभाग ने राजू को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सभी 10 आरोपी अभी जमानत पर हैं। करीब छह साल पहले शुरू हुए इस मामले में लगभग तीन हजार दस्तावेज चिन्हित किए गए और 226 गवाहों से पूछताछ हुई।

Related Articles

Back to top button