पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा की दस सीटों के उपचुनाव के परिणाम पर संतोष व्यक्त करते आज कहा कि इसमें सदभाव की धारा की जीत और उन्माद की धारा की हार हुई है तथा इसके संदेश एवं संकेत स्पष्ट हैं। पटना के सात सकुर्लर रोड स्थित अपने आवास पर आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश ने उपचुनाव के परिणाम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में बिहार की जनता ने जिस तरह से अपना स्पष्ट मत प्रकट किया है उसके लिए वे सभी मतदाताओं को धन्यवाद देने के साथ उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं और इसमें विजयी हुए प्रत्याशियों को बधायी देते हैं। नीतीश ने कहा कि बिहार विधानसभा की जिन दस सीटों के लिए जो उपचुनाव हुए वह कितना महत्वपूर्ण और अहमियत वाला था इसका अंदाजा बिहार और प्रदेश के बाहर भी लोगों के बीच पायी जा रही उत्सुकता से लगाया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सहित उसके घटक दलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस उपचुनाव के नतीजों से एक बात स्पष्ट है कि जनता अब उन्माद की राजनीति के झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को संपन्न हुए कुछ ही समय बीतने के बाद हुए इस उपचुनाव के नतीजे यह साफ संकेत दे रहे हैं कि बिहार के लोग विभाजनकारी राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे।