ज्ञान भंडार

‘सनम तेरी कसम’ का गाना ‘खीच मेरी फोटो’ रिलीज

sanam-teri-kasam-5684dc035a574_lपाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल मावरा हक्केन की ‘सनम तेरी कसम’ का गाना ‘खीच मेरी फोटो’ रिलीज किया गया है।

इस गाने में हर्षवर्धन-मावरा की अच्छी केमेस्ट्री नजर आ रही हैं। गाने में लव और केयरिंग का अच्छा मिक्सअप किया गया है।

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में मावरा हक्केन इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। झूम झूम प्रोडक्शन, इरोस नाओ के साथ मिलकर फिल्म रिलीज करेंगे।

यह लव स्टोरी 8 जनवरी 2016 को रिलीज होगी। इस गाने के म्यूजिक कम्पोजर हिमेश रेशमिया है। इस गानें को नीति मोहन और अजीत सिंह ने आया है। इस रोमांटिक फिल्म को राधिका राव ने डायरेक्ट किया है।

देखें वीडियो:

Kheech Meri Photo Official Video Song | Sanam Teri Kasam | Harshvardhan, Mawra | Himesh Reshammiya

 

Related Articles

Back to top button