स्पोर्ट्स

सनराइजर्स हैदराबाद के पास था सबसे कम बजट, सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों पर लगाई बोली

सनराइजर्स हैदराबाद के पास 9.7 करोड़ का बजट था। 18 दिसंबर को जयपुर में हुए IPL 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। मालूम हो कि वो बिडिंग काफी शानदार रही थी। 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों पर 8 फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया था और 17 को रिटेन किया था। शिखर धवन इस बार एसआरएच की ओर से सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे थे। SRH ने डेविड वॉर्नर. केन विलियमसन, भुवनेशवर कुमार और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है। साथ ही शाहबाज नदीम, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा को ट्रेड किया गया है।

SRH ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया है – बसिल थांपी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हूडा, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, युसुफ पठान, बिली स्टैनलेक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, राशिद खान, मोहम्मद नाबी, शाकिब अल हसन।

इन तीन खिलाड़ियों को खरीदा है- जॉनी बेयरस्ट्रॉ को 2.20 करोड़ में, ऋद्धिमान साहा को 1.2 कोरड़ में और मार्टिन गुप्टिल को 1 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर लिखा – #OrangeArmy, here’s our entire squad for #IPL2019 🧡 We believe that we can achieve greatness with this team. Raise your hands if you stand with us 🙋‍♂️🙋‍♀️

मार्टिन गुप्टिल ने लिखा – Excited to be joining  for this years iplt20 !  …  इसी बात पर SRH ने लिखा – We’re absolutely thrilled to have you on board,  🙌🧡

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा – Very happy to pick these 3 players at the  today and further strengthen the  . Looking forward to working with these fine gentlemen.

Related Articles

Back to top button