सनराइजर्स हैदराबाद ने पुणे को 4 रन से हराया
जब सनराइजर्स हैदराबाद ने बीस ओवरों में आठ विकेट पर 137 रन का स्कोर खड़ा किया था तब लग रहा था कि पुणे की टीम आसानी से यह मैच अपने कब्जे में कर लेगी लेकिन हैदराबाद ने उसे 8 विकेट पर 138 रन पर रोककर चार रन से रोमांचक जीत दर्ज कर ली।
पुणे को शुरुआत में ही झटका लग गया जब उसके फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। साथी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने नेहरा के ओवर में दो चौके लगाए लेकिन इसी ओवर में दीपक हुड्डा के सटीक थ्रो पर रनआउट हो गए।
जॉर्ज बैली (34) और बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए अश्विन (29) ने 49 रन जोड़कर टीम की उम्मीदें जरूर जगाईं। बैली को 12 वें ओवर में हेनरिक्स का शिकार हो गए जबकि बरिंदर सरां ने अश्विन को आउट कर दिया। सौरव तिवारी (09) ज्यादा देर नहीं टिक सके।
कप्तान धोनी (30) ने तिषारा परेरा (17) के साथ मिलकर छठे विकेट पर 40 रन जोड़े। अंतिम ओवर में पुणे को 14 रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों पर दो रन आए लेकिन तीसरी गेंद पर नेहरा ने परेरा को आउट करा दिया अगली गेंद पर धोनी ने छक्का मारा और जब दो गेंदों पर छह रन चाहिए थे तब धोनी दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए।
अंतिम गेंद पर पुणे को पांच रन की जरूरत थी लेकिन नेहरा ने एडम जांपा को विकेटकीपर ओझा के हाथों लपकवा दिया। इससे पहले एडम जांपा के प्रदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को बैकफुट पर धकेल दिया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर (11) जल्द ही पवेलियन लौट गए थे।
ग्यारहवें ओवर में हैदराबाद के दो विकेट पर 66 रन थे मगर उसके बाद जांपा ने कहर ढा दिया। युवराज सिंह (23) ने रनरेट बढ़ाने के लिए प्रयास किए लेकिन एडम जांपा की गुगली पर उन्होंने लांग आफ पर कैच दे दी। अठारहवें ओवर में लेग स्पिनर जांपा ने केन विलियम्सन और हेनरिक्स (10) के रूप में दो विकेट निकाल दिए और अंतिम ओवर में तीन विकेट निकालकर हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया।