![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/When-Sunny-Leone-has-the-support-of-homeless-animals_582abaf385db1.jpg)
पूर्व पोर्नस्टार सनी लियॉन को हम उनके पास्ट या हॉट अंदाज़ के लिए जानते है. लेकिन आज हम आपको उनकी ज़िन्दगी से जुडी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है. जो शायद आपको पता नहीं होंगी.
– सनी ने करीब 15 साल की उम्र से ही जॉब करना शुत्रु कर दिया था. वह जर्मनी की एक बेकरी में काम किया करती थी.
– सनी ने 16 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी विर्जिनिटी लूज़ की थी. यह उनकी निजी फैसला था.
– सनी को पोर्न इंडस्ट्री में अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए मिला था. तब वह केवल महिलाओ के साथ ही पोर्न फिल्मे करने की इच्छुक थी.
– कम ही लोग जानते है की सनी पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ें से पहले पीडियाट्रिक की पढ़ाई कर रही थी. वह नर्स बनना चाहती थीं. लेकिन इस हो नहीं सका.
– सनी ने 2011 में अपने बॉयफ्रेंड “डेनियल वेबर” से शादी की थी. डेनियल ही सनी के बॉलीवुड करियर की बागडोर सँभालते है.
– सनी ने बॉलीवुड में सफल कैरियर बनाने के लिए पूति तरह से पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है.
– सनी कई मौको पर शेफ भाई के प्रति प्यार और गुज़रे माता-पिता के प्रति सम्मान ज़ाहिर करती देखि जा चुकी है.