अजब-गजबमनोरंजन

सनी को लेकर अब पूनम ने दिया विवादित बयान

800x480_image58209666बॉलीवुड में केट फाइट होना तो आम बात है. ऐसा ही कुछ इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ अन्य अभिनेत्रियों के बिच चल रही है. इन बार सनी पर निशाना साधा है अपने विवादित बयानों और अपने बोल्ड फोटोशूट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे ने. पूनम ने सनी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूनम को बॉलीवुड के दूसरे सितारो की जरुरत होती होगी. मुझे नहीं है. खबरों कि माने तो पूनम ने हाल ही में अपनी फिल्म वीकेंड के लिए हॉट फोटोशूट कराया.

और जब उनके पूछा गया कि सनी लियोनी शाहरुख़ की रईस में काम कर रही है. तो पूनम ने कहा कि में एक इंटरनेट कि स्टार हूँ. मुझे शाहरुख़ , सलमान जैसे बड़े सितारों की जरुरत नहीं है.

आपको बता दे कि पूनम के पहले राखी सावंत भी सनी के ऊपर अपना गुस्सा निकाल चुकी है.उन्हें पोर्न फिल्मो में वापसी करने की सलाह दे चुकी है.

Related Articles

Back to top button