मनोरंजन

सनी लियॉन की “करनजीत कौर- दी अनटोल्ड स्टोरी” का ट्रेलर हुआ रिलीज़, यहाँ देखे

आज सनी लियॉन को कौन नहीं जानता, सनी लियॉन आज बॉलीवुड की बहुत ही मशहुर अभिनेत्री है| सनी लियॉन ने अपने मेहनत और बल बुते पर यह मुकाम हासील किया है| जिस्म 2 नामक फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियॉन एक के बाद सक्सेस के पायदान पर चढ़ती चली गयी| जिस्म 2 से पहले सनी लियॉन बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है|

सनी लियॉन की “करनजीत कौर- दी अनटोल्ड स्टोरी” का ट्रेलर हुआ रिलीज़, यहाँ देखेसनी लियॉन की जीवन बहुत ही विवादों से भरा हुआ था, सनी लियॉन का जन्म कनाडा मे एक सिख परिवार के यहाँ हुआ था| सनी के परिवार वाले मूल रूप से भारतीय थे पर वो रहते कनाडा मे थे| सनी लियॉन का असल नाम करनजीत कौर है और इसी नाम पर उनकी बायोग्राफी करनजीत कौर- दी अनटोल्ड स्टोरी रिलीज़ हो रही है|

सनी लियॉन ने 16 साल की उम्र मे मॉडलिंग के दुनिया मे कदम रखा और उसके बाद वो एडल्ट साइट्स के लिए मॉडलिंग करने लगी| उसके बाद सनी लियॉन की पोर्न फिल्मे आनी शुरू हो गयी| पोर्न फिल्म आने के बाद सनी लियॉन पोर्न इंडस्ट्री की जानी-पहचानी चेहरा बन गयी| सनी लियॉन की अब तक कुछ 50 के करीब पोर्न फिल्मे आ चुकी है| सनी लियॉन ने फिर अपने पोर्न स्टार पार्टनर डेनिएल से शादी किया और उसके बाद वो मुम्बई आ गयी| मुम्बई आते ही उन्हें बॉलीवुड मे बहुत बड़ा ब्रेक मिला और आज सनी लियॉन किसी परिचय की मोहताज नहीं है|

Karenjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone | Uncut Trailer | Now Streaming on ZEE5

Related Articles

Back to top button