मनोरंजन
सनी लियोनी ही नही बॉलीवुड के ये 6 सुपरस्टार भी कर चुके हैं एडल्ट फिल्मों में काम

बॉलीवुड डेक्स: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सनी लियोनी आज अपनी खूबसूरती और काम से जानी जाती हैं। उनकी पोर्नस्टार वाली छवि को भुलाकर लोगों ने उन्हें बतौर एक्ट्रेस स्वीकारा है। हालांकि कुछ दर्शक आज भी उन्हें उनका अतीत जानकर पसंद नहीं करते हैं। लेकिन सनी ने कड़े संघर्षो के बाद यह मुकाम पाया है। आपको बता दें कि अकेली सनी ही नहीं हैं जिन्हें पोर्नस्टार जैसी इंडस्ट्री में मजबूरन जाना पड़ा। बता दें कि इनके अलावा भी कुछ ऐसे स्टार रहे हैं जो इस गंदगी से निकलर आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं…तो आइए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में…
सनी लियोनी को आज हर शख्स बेहद अच्छी तरह से जानता है। चाहे उसमें उनकी वो पोर्नस्टार वाली छवि हो या फिर बॉलीवुड में आइटम गर्ल वाली। लेकिन सनी ने बॉलीवुड तक पहुंचने के लिए कई पापड़ बेले हैं। सनी के फिल्मों तक का सफर काफी पेचीदा रहा है।
बॉडी लिफ्टर का दुनिया में पहला नाम आर्नोल्ड श्वेजनेगर है जिन्हें दुनियाभर का जिम करने वाला हर नौजवान ही नहीं बल्कि आम आदमी भी जानता है। वह बेहद गरीब परिवार से थे और उन्होंने वेट लिफ्टिंग में अपना करियर ढूंढा। माना जाता है कि संघर्ष के दिनों के दौरान उन्हें मजबूरन कई एडल्ड फिल्मों में भी काम करना पड़ा, मगर इस बात का अभी कोई पक्का सबूत सामने नहीं आया है।
मशहूर अभिनेत्री कैमरोन डियाज हॉलीवुड का जाना-माना चेहरा है। बता दें कि वह एडल्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
जैकी चैन को दुनियाभर का बच्चा-बच्चा जानता है। यहां तक कि कुछ लोग तो जैकी चैन को लेकर मिसाल तक कहते दिखाई देते हैं। यह दुनिया में अपनी परफेक्ट मार्शल आर्ट के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि इन्होंने एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘ऑल इन फैमिली’ में न्यूड होकर एक सीन किया था जिससे ये सुर्खियों में आये थे।


