ज्ञान भंडार
सनी लियोन की फिल्म वन नाइट स्टैंड का पोस्टर रिलीज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/sunny-leone-568bb5200f6e7_l.jpg)
सनी लियोन जनवरी में जहां मस्तीजादे रिलीज हो रही है, वहीं अप्रैल में उनकी फिल्म वन नाइट स्टैंड भी रिलीज होगी।
अगर फिल्म में सनी होंगी तो उसमें बोल्डनेस का होना तो जाहिर सी बात है। ऐसा ही कुछ वन नाइट स्टैंड में भी नजर आएगा।
इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है जिसे देखकर यह बात साफ है कि सनी लियोन इस फिल्म में भी अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों को रिझाती नजर आएंगी।
यह रोमांटिक फिल्म है जिसे जैसमीन डिसूजा डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में सनी लियोन के साथ रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी नजर आएंगे। फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होगी।