फीचर्डव्यापार

सन फार्मा करेगी रैनबेक्सी का अधिग्रहण

sunनई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सन फार्मा जापान की डाइची की कंपनी रैनबेक्सी लैबोरेटरीज का अधिग्रहण करेगी। यह जानकारी दोनों कंपनियों ने सोमवार को दी। रैनबेक्सी का अधिग्रहण चार अरब डॉलर में पूरी तरह से शेयरों की अदलाबदली के जरिए किया जाएगा। रैनबेक्सी के अधिग्रहण के बाद सन फार्मा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी स्पेशियल्टी जेनरिक फार्माश्यूटिकल्स कंपनी बन जाएगी।
दानों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से जारी बयान के मुताबिक सन फार्मा पूरी तरह से शेयरों की अदला-बदली के जरिए रैनबेक्सी को 1०० फीसदी अधिग्रहण करेगी। रैनबेक्सी में जापानी कंपनी डाइची सैंक्यो की 63.4 फीसदी हिस्सेदारी है। इस समझौते के तहत रैनबेक्सी के शेयरधारकों को अपने प्रत्येक शेयर के लिए सन फार्मा का ०.8 शेयर हासिल होगा। इस विनिमय अनुपात से रैनबेक्सी के शेयर का मूलय 457 रुपये बैठता है जो रैनबेक्सी के शेयरों मूल्यों के 3० दिनों के औसत से 18 फीसदी अधिक और 6० दिनों के मूल्यों के औसत से 24.3 फीसदी अधिक है। रैनबेक्सी बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सन फार्मा के शेयर 1.19 फीसदी तेजी के साथ 578.7० रुपये पर बंद हुए। जबकि रैनबेक्सी लैबोरेटरीज के शेयर 4.82 फीसदी गिरावट के साथ 437.4० रुपये पर बंद हुए।

Related Articles

Back to top button