मनोरंजन

सपना चौधरी का डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाए युवराज सिंह के पापा, करने लगे ये बार-बार देखा जा रहा है Video

नई दिल्ली: सपना चौधरी ने अपने नए पंजाबी सॉन्ग से धमाल मचाकर रख दिया है. सपना चौधरी का सॉन्ग ‘बिल्लौरी अख’ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, इस सॉन्ग में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी नजर आ रहे हैं. योगराज सिंह पंजाबी फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं. सपना चौधरी के साथ उनकी जुगलबंदी कमाल की लग रही है. इस बार सपना चौधरी बॉलीवुड या भोजपुरी फिल्मों में नहीं बल्कि पंजाबी फिल्म के एक गाने से तहलका मचा दिया है. उनका यह गाना पंजाबी फिल्म ‘जग्गा जिउंदा ए’ का है, जिसमें वह अपने ठुमकों का कहर फिर से बरपा रही हैं. पंजाबी गाना ‘बिल्लौरी अख…’ गाने में सपना चौधरी का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है.

ब्लैक कलर लहंगे में वह पहले से बिल्कुल अलग दिख रही हैं. सपना का नया गाना शनिवार को रिलीज हुआ है. देखना होगा कि बिग बॉस की सेंसेशन क्वीन सपना चौधरी को इस गाने पर कितना रिस्पॉन्स मिलता है.सपना चौधरी पिछले कुछ दिनों से अपने डांस स्टाइल से इंटरनेट पर काफी छाई हुई हैं. भोजपुरी फिल्मों के अलावा उन्होंने हरियाणवी और पंजाबी गानों पर भी बिंदास ठुमके लगाए, जिसकी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी न सिर्फ देश के कोनों-कोनों में बल्कि विदेशों में भी मिल चुकी हैं. सपना चौधरी ने हाल ही में कई अलग-अलग गानों पर डांस करके बिजली गिरा चुकी हैं. दिल्ली में वह परफॉर्मेंस के दारौन भोजपुरी गानों पर अपने डांसिग स्टाइल और अदाओं के जरिए सुर्खियां बटोरी.

सुने ये सॉन्ग-

Related Articles

Back to top button