सपना चौधरी के ठुमकों पर जमकर झूमे यूपी के बाराती, अर्शी और राखी ने भी खूब दिया साथ…देखें विडियो


वाराणसी के आशापुर इलाके में एक मैरेज हॉल में शुक्रवार को सपा नेता डॉ. बहादुर सिंह यादव के बेटे की शादी गाजीपुर के रामनगीना यादव की बेटी से हुई। इसी शादी में अर्शी खान, राखी सावंत और सपना चौधरी पहुंची थीं। इस फंक्शन में सपना चौधरी ने ‘तेरी आंखां का यो काजल’ पर डांस किया, वहीं अर्शी खान ने ‘मेेरे रश्के कमर’ पर ठुमके लगाए।
https://www.instagram.com/p/Biqo5W8FX_f/
राखी सावंत ने ‘टुक टुक देखे’ गाने पर स्टेज पर परफॉर्म किया। वहां पहुंचे मेहमानों ने भी कई गानों की फरमाइश की जिस पर राखी के साथ अर्शी और सपना ने भी डांस किया।
https://www.instagram.com/p/BiqdPNQF05F/
अपनी डांस परफॉर्मेंस के अलावा तीनों ने कृष्ण रासलीला परफॉर्म करने मथुरा से आए ग्रुप के साथ डांस किया और फूलों की होली भी खेली। सोशल मीडिया पर इस शादी की जितनी भी तस्वीरें और वीडियोज आए हैं, उसे देख साफ है कि तीनों ने यहां खूब एंज्वॉय किया। यहां जब अर्शी खान से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अगले साल शादी कर लेंगी।