हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने जबसे कांग्रेस में शामिल होने की खबरों से इंकार किया, तबसे उनपर सवाल उठ रहे थे। सपना चौधरी के सिंगर दोस्त देव कुमार देवा ने इंटरव्यू में जो खुलासे किए, उनसे भी सपना के पहले किए दावे झूठ साबित हुए। अब देव कुमार देवा का नया बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सपना के दावों को सही साबित करने की पूरी कोशिश की, वहीं मीडिया की सुर्खियां बने कई खुलासे भी झूठे साबित हो जाएंगे।
सपना के साथी देव कुमार देवा ने इंटरव्यू में बताया कि 14 मार्च को सपना चौधरी दिल्ली स्थित ज्योतिरादित्य सिंधिया के आफिस में गईं थी। वहीं से सपना चौधरी की कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर आई थी। कांग्रेस ने इस दौरान ही सपना चौधरी को मथुरा से टिकट देने का ऑफर दिया, जिसे सपना चौधरी ने ये कहते हुए समय मांग लिया कि वे सोच कर बताएंगी। उसके बाद वे वहां से चली गईं।
देवा के मुताबिक चार दिन पहले 24 मार्च को सपना चौधरी के साथ-साथ उनकी बहन शिवानी चौधरी ने भी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के कैंप कार्यालय पर पहुंची। साहिबाबाद के रहने वाले और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री नरेंद्र राठी ने बताया कि उनकी मौजूदगी में सपना ने खुद ज्वाइनिंग फार्म भरा था। अगले ही दिन दोपहर 3:25 बजे सपना चौधरी ने मीडिया के सामने आकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया।
सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से इंकार करने के बाद नरेंद्र मीडिया के सामने आए और उन्होंने कांग्रेस के सदस्यता फार्म दिखाए, जिसपर सपना चौधरी और उनकी बहन के दस्तखत थे। देवा के मुताबिक, सपना चौधरी ने कभी कांग्रेस की सदस्यता ली ही नहीं। कांग्रेस जिसे सदस्यता फार्म बता रही है, सपना चौधरी नहीं समझी होंगी, कि वो जिन्हें साइन कर रही हैं वे सदस्यता फार्म हैं। सपना ने कहा था कि उन्होंने तो सिर्फ बायोडाटा सबमिट किया है।