अन्तर्राष्ट्रीय
सपना पूरा करने के बाद निकाह करना चाहते हैं इमरान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/imran-khan_1.jpg)
इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने कहा कि वह अपने ‘नये पाकिस्तान’ का सपना पूरा होने के बाद निकाह करेंगे। वह यहां तहरीक ए इंसाफ पार्टी की अध्यक्षता कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बीती रात अपने हजारों समर्थकों से यह बात कही, ये सभी संसद के सामने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। 62 वर्षीय खान ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ आप लोगों के लिये ही नहीं बल्कि खुद के लिये भी एक नया पाकिस्तान बनाना चाहता हूं क्योंकि एक बार जब नया पाकिस्तान सच्चाई बन जायेगा तो मैं निकाह करूंगा।’’ खान ने 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की थी लेकिन दोनों का 2004 में तलाक हो गया था। इन दोनों के दो बेटे सुलेमान और कासिम हैं जो ब्रिटेन में अपनी मां के साथ रहते हैं। वह अब भी महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं।