सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलेंगी 310 सीटेंः अखिलेश दास
वर्ष 2019 में राहुल गांधी ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री
लखनऊ। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं लखनऊ के पूर्व मेयर डा. अखिलेश दास ने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। इस गठबंधन को 310 सीेटें मिलेंगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस पार्टी में पुनर्वापसी के बाद अखिलेश दास पहली बार दिल्ली से लखनऊ आए थे। कांग्रेस मुख्यायल में पत्रकारों से बातचीत उन्होने कहा कि बसपा मे जाना उनकी सबसे बड़ी भूल थी जिसके लिए देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं। अब कांग्रेेस में आने के बाद वह जिन्दगी भर कांग्रेस की सेवा करेंगे और कांग्रेस के एक सिपाही की तरह निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे। पार्टी हाईकमान जो उन्हें कार्य या दायित्व देगा उसका पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो उन्हें कार्य या दायित्व देगा उसका पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। श्री दास ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन तेजी से प्रदेश का विकास करेगा और जनता को सुखद एहसास होगा। श्री दास ने कहा कि नोटबंदी से किसान मजदूर और व्यापारी प्रभावित रहा और परेशान रहा। यह प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस बार के विधानसभा चुनाव में किसान मजदूर और व्यापारी भाजपा को सबक सिखा देंगे। इसके पहले राजधानी पहुंचने पर एयरपोर्ट से कांग्रेस कार्यालय आने तक अखिलेश दास का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। बैंडबाजों और फूलमालाओं के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया।