मिशन-2017 के लिए बनेगी रणनीति
लखनऊ: गुरुवार को सपा प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक बुलाई गई है। प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे से होने वाली इस बैठक में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही मिशन-2017 के लिए रणनीति बनाई जाएगी। पिछले विधान सभा चुनावों के बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह द्वारा सत्ता की कमान अखिलेश यादव को सौंपी गई थी। ऐसे में 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हार की जिम्मेदारी उन्ही के कंधों पर है। इसी वजह से उन्होंने नई कार्यकारिणी के गठन में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है। साथ ही इसमें मुलायम सिंह यादव की प्राथमिकताओं और पसंद का ख्याल भी रखा गया है। कार्यकारिणी में भी प्रदेश अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव इसी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए अपनी आगे की रणनीति कार्यकारिणी से साझा करेंगे।
सौंपी जाएगी जिम्मेदारियां
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बैठक के एजेंडे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के हित में बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं। इसमें समाजवादी पेंशन योजना, कौशल विकास मिशन, लैपटॉप योजना, कन्या विद्याधन योजना समेत अन्य अहम योजनाएं शामिल हैं। इनका लाभ आम लोगों को मिलना चाहिए। इसलिए उन्हें सही ढंग से सरकार की नीतियों की जानकारी देना जरूरी है। कार्यकारिणी की बैठक इन्ही मुद्दों पर विचार करने के लिए होगी। उन्होंने मंत्रियों के हटाए जाने के कयास को बिना वजह करार दिया। साथ ही कहा कि बजट सत्र से पहले इस तरह की चर्चा बेमानी है।