
उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीयलखनऊ
‘सपा की जीत खोखली, खुद ही थपथपा रही पीठ’

बसपा सुप्रीमो ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सूबे के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नतीजे वास्तव में चुनाव का उपहास है।
सरकार ने सरकारी मशीनरी का जिला स्तर पर घोर दुरुपयोग कर अपनी पीठ थपथपा ली है।
मायावती ने कहा है कि जिला पंचायत सदस्य के आम चुनाव में जनता ने बीएसपी को नंबर एक की पार्टी बनाया और सपा को बुरी तरह से नकार दिया था।
मगर अप्रत्यक्ष तौर पर हुए चुनाव में सरकार ने बड़े पैमाने पर छल-कपट व सत्ता का घोर दुरुपयोग कर जीत का दावा करने में जुटी है। इस तरह की घोर धांधली वाली सपा की जीत खोखली है।
मायावती ने कहा कि आगे वाले अप्रत्यक्ष चुनावों में भी सपा ऐसी ही हथकंडे अपनाकर खोखली जीत के दावे कर सकती है लेकिन जनता पर उसका फर्क पड़ने वाला नहीं है।