उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का केंद्र पर हमला बोले- POK पर कब्जा नहीं कर सकती सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बुधवार को शिकोहाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने अनुच्छेद 370 हटने और पीओके पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अनुच्छेद 370 तो हटा लिया, लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर कब्जा नहीं कर सकती। क्योंकि किसी के चंगुल में फंसी जमीन को किसी भी हालत में वापस नहीं लिया जा सकता है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश ने करारे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है। यह सरकार 110 करोड़ लोगों के लिए काम नहीं कर रही, बल्कि 20 करोड़ लोगों के लिए काम कर रही है।

रोजगार के मुद्दे पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय खुद ही बता रहे हैं कि देश में मंदी की मार है। लोगों के रोजगार जा रहे हैं। कंपनियां बद हो रही हैं।

अखिलेश यादव शिकोहाबाद में पूर्व विधायक झाऊलाल यादव की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। इसके साथ ही वह एक कॉलेज में पुस्तकालय का उद्घाटन भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button