टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

सपा के कई विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

img_20161024092900

Yadav Family में मची कलह के चलते समाजवादी पार्टी को विधायकों की संख्या में कमी के तौर पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। खासतौर पर अगड़ी जातियों से ताल्लुक रखने वाले ऐसे तमाम विधायक हैं, जो समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में मची कलह से चिंतित हैं

कई नेता भविष्य में अपने लिए बेहतर विकल्प की तलाश में हैं। ऐसे में एसपी के तमाम विधायक सुरक्षित स्थान के लिए पाला भी बदल सकते हैं। अखिलेश यादव की ओर से बुलाई गई पार्टी विधायकों की मीटिंग से लौटने के बाद पूर्व मंत्री और मौजूदा समाजवादी पार्टी विधायक शिवेंद्र सिंह ने कहा, ‘हालात सही नहीं है।
पिछले साल सीएम की ओर से मंत्री पद से हटाए गए शिवेंद्र सिंह ने कहा, ‘मैं यहां सिर्फ इसलिए आया क्योंकि मुख्यमंत्री ने मुझे बुलाया था। वरना, जिस तरह की हवा पार्टी में बह रही है, उस हालत में मेरे पास बीजेपी के ऑफर को स्वीकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखता है।’
 एक MLA ने कहा, दिवाली के पटाखों का इंतजार कीजिए है। त्योहार होने के बाद Samajwadi Party के कई विधायक BJP Join जॉइन करने का फैसला ले सकते हैं।
 

Related Articles

Back to top button