उत्तर प्रदेशराज्य
सपा के सत्ता में आने से बढ़ जाती है गुंडागर्दी: बसपा
दस्तक टाइम्स एजेंसी/सपा जब भी सत्ता में आती है, गुंडागर्दी बढ़ जाती है। इसके� सबसे ज्यादा शिकार दलित और कमजोर वर्ग के लोग होते हैं। पूरे प्रदेश में गुंडाराज है। इस हालात को सिर्फ बसपा ही दुरुस्त कर सकती है।
ये कहना है बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी का। वे रविवार को चारबाग स्थित रवींद्रालय में स्वच्छकार स्वाभिमान महासम्मेलन को संबोधति कर रहे थे।
रविदास जयंती से एक दिन पूर्व आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा फिर से सत्ता में आएगी।
भाजपा, कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए सिद्दीकी ने कहा कि इन पार्टियों ने सत्ता में रहने पर दलित समाज को कुछ नहीं दिया।उन्होंने स्वच्छकार समाज को यह समझाने की कोशिश कि अब चुपचाप बैठने की बजाय वे खुलकर सामने आएं।
उन्होंने कहा कि बसपा सत्ता में आएगी तो इस समाज को उसकी संख्या के हिसाब से भागीदारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक राजू वाल्मीकि ने कहा कि दलितों के लिए कुछ न करने वाले लोग इस समाज से वोट की उम्मीद करते हैं।
मगर, दलित समाज बसपा के साथ पूरी मुश्तैदी से खड़ा है। उन्होंने कहा कि दलित समाज इस बार फिर से बसपा को सत्ता में लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगा।
ये कहना है बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी का। वे रविवार को चारबाग स्थित रवींद्रालय में स्वच्छकार स्वाभिमान महासम्मेलन को संबोधति कर रहे थे।
रविदास जयंती से एक दिन पूर्व आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा फिर से सत्ता में आएगी।
भाजपा, कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए सिद्दीकी ने कहा कि इन पार्टियों ने सत्ता में रहने पर दलित समाज को कुछ नहीं दिया।उन्होंने स्वच्छकार समाज को यह समझाने की कोशिश कि अब चुपचाप बैठने की बजाय वे खुलकर सामने आएं।
उन्होंने कहा कि बसपा सत्ता में आएगी तो इस समाज को उसकी संख्या के हिसाब से भागीदारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक राजू वाल्मीकि ने कहा कि दलितों के लिए कुछ न करने वाले लोग इस समाज से वोट की उम्मीद करते हैं।
मगर, दलित समाज बसपा के साथ पूरी मुश्तैदी से खड़ा है। उन्होंने कहा कि दलित समाज इस बार फिर से बसपा को सत्ता में लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगा।