अजब-गजबअपराधउत्तर प्रदेशफीचर्ड

सपा नेता और होमगार्ड की गोली मारकर हत्या

रामपुर : उत्तर प्रदेश के रामपुर में मंगलवार देर रात सपा नेता और होमगार्ड की गोली मरकर हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं। एसपी समेत अन्य अधिकारी लाव-लश्कर के साथ गांव पहुंच गए। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। मंगलवार की रात करीब नौ बजे पड़ोसी गांव चंदपुर कदीम निवासी होमगार्ड उमराव के साथ कार से घर लौट रहे थे। दीनपुर गांव के पास ही कुछ लोगों ने कार रोकने का इशारा किया। कार रुकते ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सपा नेता पर्वत सिंह यादव को हमलावरों ने गाड़ी से उठा लिया और उन्हें पास के ही जंगल में ले जाकर गोली मार दी।

Related Articles

Back to top button